केएल राहुल को लेकर संजय मांजरेकर ने कही बड़ी बात (फोटो -PTI)
भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में 137 रन बनाए थे. उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों को काफी परेशान किया था और टीम के लिए बहुमूल्य शतक बनाया था. अब दूसरे टेस्ट मैच में भी फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी. दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम में शुरू हो रहा है. हालांकि दूसरे टेस्ट के शुरू होने से पहले पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने केएल राहुल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ऋषभ पंत का उदाहरण देते हुए राहुल से अपील की है कि वो अपनी क्षमता को समझें और लगातार बड़ा स्कोर बनाए.
केएल राहुल एक शतक बनाने वाले खिलाड़ी नहीं है
स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए संजय मांजरेकर ने लीड्स टेस्ट में पंत की बल्लेबाजी को जमकर सराहा और कहा, ‘मुझे लगता है कि ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाते हैं. कोई भी बल्लेबाज एक टेस्ट मैच में जब दो शतक बनाते हैं तो उसे मानसिक रूप से भी और शारीरिक रूप से भी काफी मजबूत होना पड़ता है. पहली पारी में उन्होंने शतक बनाया और फिर 48 घंटे बाद उन्होंने एक और शतक जड़ा. ये बड़े खिलाड़ियों की निशानी है.’
पंत की काबिलियत का जिक्र करने के बाद मांजरेकर ने राहुल को भी ऐसा ही कुछ करने की चेतावनी दी. मांजरेकर ने कहा, ‘ऋषभ पंत के अलावा टीम में एक और सीनियर बल्लेबाज भी है. उनके पास इस सीरीज में अपने फॉर्म को जारी रखने के अलावा और कोई भी विकल्प नहीं है. भारतीय क्रिकेट को उनकी बेहद ही जरूरत है और केएल राहुल अब सिर्फ एक शतक या एक मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बनकर नहीं रह सकते.’
2 जुलाई से शुरू हो रहा है दूसरा टेस्ट
टीम इंडिया की ओर से पहले टेस्ट में बल्लेबाजों ने तो कमाल की बल्लेबाजी की थी लेकिन गेंदबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाए थे. ऋषभ पंत और केएल राहुल के अलावा पहले टेस्ट में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ा था. अब दूसरे टेस्ट में टीम के गेंदबाजों को भी अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभानी होगी. बर्मिंघम टेस्ट में जसप्रीत बुमराह का खेलना काफी मुश्किल है और उनकी अनुपलब्धता में बाकी गेंदबाजों को घातक गेंदबाजी करनी होगी और इंग्लैंड के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव डालना होगा.फिलहाल 5 मैच की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरे टेस्ट को भी मेजबान इंग्लैंड जरूर जीतना चाहेगी. टीम इंडिया के लिए केएल राहुल को एक बार फिर से बड़ा स्कोर बनाना बहुत ही जरूरी है. वो खुद इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे.