अनिरुद्धाचार्य से पूछा सवाल, उधार लेकर पत्नी के बनवाए गहने… हत्या से पहले जालसाजों ने इंद्र कुमार को ऐसे फंसाया

अनिरुद्धाचार्य से पूछा सवाल, उधार लेकर पत्नी के बनवाए गहने... हत्या से पहले जालसाजों ने इंद्र कुमार को ऐसे फंसाया

स्वामी अनिरुद्धाचार्य के सामने टीचर ने जताई थी शादी की इच्छा

देश के मशहूर कथा वाचक स्वामी अनिरुद्धाचार्य की सभा में सवाल पूछने के बाद जबलपुर के एक टीचर की कुशीनगर में हत्या कर दी गई. टीचर ने अनिरुद्धाचार्य के सामने अपनी शादी की इच्छा जताई थी. साथ ही वह शादी के लिए इस कद्र उत्साहित थे कि उन्होंने दुल्हन के लिए उधारी में गहने बनवाए थे. टीचर की इच्छा पर ठगों की ऐसी नजर लगी कि उन्होंने पहले टीचर को एक युवती के सहारे गोरखपुर बुलाया और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया.

जबलपुर के मझौली तहसील के पड़वार गांव में रहने वाले टीचर इंद्र कुमार तिवारी (45) की शादी नहीं हो रही थी. इसी बात को लेकर वह कथा वाचक बीते दिनों अनिरुद्धाचार्य की सभा में पहुंचे थे, जहां उन्होंने अनिरुद्धाचार्य के सामने शादी की इच्छा जताई थी. यह हुई वीडियोग्राफी के कारण उन्हें पूरे देश के लोगों ने देखा. अनिरुद्धाचार्य से हुई टीचर की बातचीत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें इंद्र कुमार 18 एकड़ जमीन होने के बावजूद शादी नहीं होने की बात कह रहे थे.

जमीन गिरवी रखकर बनवाए गहने

इस दौरान कुछ ऐसे लोगों ने भी उन्हें देखा जो उनकी हत्या का कारण बन गए. कुछ ठगों की नजर उन पर पड़ गई थी. उन्होंने एक युवती के सहारे टीचर को अपने प्रेम जाल में फंसाया. शादी न होने से निराश इंद्र कुमार तिवारी के पास जैसे ही साहिबा बानो ने खुशी तिवारी बनकर रिश्ता आया तो वह खासे उत्साहित हो गए. यही वजह थी कि उन्होंने अपनी जमीन गिरवी रखी और शादी के लिए रकम की व्यवस्था करते हुए अपनी होने वाली पत्नी के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये के गहने बनवा लिए. इस दौरान उन्हें करीब 13 हजार 800 रुपये की उधारी भी करनी पड़ी.

चाकू घोंपकर की हत्या

शादी की पूरी तैयारी करने के बाद इंद्र कुमार तिवारी 2 जून को जबलपुर से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के लिए रवाना हुए, लेकिन इसी बीच युवती और उसके सहयोगियों ने गले में चाकू घोंपकर इंद्र की बेरहमी से हत्या कर दी.इस घटना के बाद मृतक के परिजन और पड़ोसी गमगीन हैं. मृतक इंद्र कुमार तिवारी जबलपुर के मझौली तहसील के पड़वार गांव में ही गेस्ट टीचर थे, लेकिन जालसाजों ने शादी के नाम पर जाल बिछाया और उनकी बेरहमी से हत्या कर दी.

Leave a Comment