दिल्ली-यूपी और बिहार में अलर्ट… एमपी समेत इन राज्यों में 7 दिनों तक भारी बारिश

देशभर में मानूसन की दस्तक के बाद उत्तर भारत समेत पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. दिल्ली, यूपी और राजस्थान समेत कई राज्यों के अलग-अलग इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली में येलो अलर्ट तो वहीं यूपी के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. राजस्थान, एमपी, पंजाब और हरियाणा में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. IMD ने उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी से भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, साल 2020 के बाद पहली बार है, जब मानसून ने समय से पहले देश के विभिन्न हिस्सों में दस्तक दी है. आईएमडी के वैज्ञानिक ने कहा कि मानसून आज, 29 जून 2025 को राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के शेष हिस्सों और पूरी दिल्ली में आगे बढ़ गया है. अगले सात दिनों में उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.

IMD के अनुसार, यूपी और बिहार के कई जिलों में अगले 34 दिनों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी बिहार में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान किसानों और यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. बिहार में भारी बारिश होने से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालत बन सकते हैं. पूर्वी यूपी के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं गरज के साथ बिजली गिरने की घटनाओं को लेकर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

यूपी-एमपी के कई जिलों में अलर्ट

वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी में भारी बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा पश्चिमी यूपी के अलग-अलग जिलों में मध्यम से भारी बारिश हुई है. हालांकि पश्चिमी जिलों में आगरा और बिजनौर भी भारी बारिश हुई है. वहीं मध्य प्रदेश के ग्वालियर, नर्दापुरम, भोपाल, झारखंड के जमशेदपुर में भी भारी वर्षा दर्ज की गई है.

वहीं उत्तराखंड और हिमाचल में भी भारी बारिश से नदियां उफान पर है. भूस्खलन से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कई सड़कों को बंद कर दिया गया है. भूस्खलन की वजह से यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका जा रहा है. प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है. उत्तराखंड में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.

इन राज्यों में भी भारी बारिश

झारखंड, ओडिशा, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर आने वाले दिनों में भारी बारिश होने का अनुमान है. हालांकि इन राज्यों में रुक-रुककर बारिश हो रही है. वहीं 29 जून से 2 जुलाई के दौरान विदर्भ, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम मध्य से भारी होने का संभावना है. 30 जून से 5 जुलाई के दौरान पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाकों में, मध्य प्रदेश, बिहार में बहुत भारी वर्षा हो सकती है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़, राजस्थान में बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्र, गुजरात राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में, केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. वहीं दक्षिण राज्यों में 40 से 50 की स्पीड में तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है.

सामान्य से नीचे पहुंचा तापमान

पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर बारिश होने से तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाके, ओडिशा, उत्तराखंड, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. झारखंड, पूर्वी राजस्थान, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर तापमान सामान्य से नीचे रहा. भारत के मैदानी इलाकों में भिवानी (हरियाणा) में सबसे कम न्यूनतम तापमान 0.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और जम्मू-कश्मीर लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में कुछ स्थानों पर तापमान सामान्य से काफी ऊपर दर्ज किया गया.

Leave a Comment