इंग्लैंड में टीम इंडिया के एक और खिलाड़ी का डेब्यू, पाकिस्तानी स्टार से होगा आमना-सामना

इंग्लैंड में टीम इंडिया के एक और खिलाड़ी का डेब्यू, पाकिस्तानी स्टार से होगा आमना-सामना

खलील अहमद ने एसेक्स की ओर से काउंटी डेब्यू किया (फोटो -Essex/ X Account)

पिछले कुछ दिनों में कई भारतीय खिलाड़ियों ने इंग्लैंड की काउंटी चैंपिनयनशिप में डेब्यू किया है. हाल ही में ईशान किशन और तिलक वर्मा ने भी काउंटी डेब्यू किया था और अब इस लिस्ट में एक और भारतीय खिलाड़ी शामिल हो चुका है. जहां एक तरफ ईशान किशन ने नॉटिंघमशर से डेब्यू किया था वहीं तिलक वर्मा ने हैम्पशर की ओर से काउंटी का अपना पहला मैच खेला और शतक बनाया. अब दमदार तेज गेंदबाज खलील अहमद ने एसेक्स की ओर से काउंटी क्रिकेट में कदम रखे हैं. खलील अहमद ने यॉर्कशर के खिलाफ अपना डेब्यू किया.

खलील अहमद ने किया काउंटी डेब्यू

खलील अहमद ने हाल ही में इंग्लैंड में भारत ए टीम की ओर से भी हिस्सा लिया था जहां उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में चार विकेट लिए थे. उन्हें हालांकि टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी. मगर अब काउंटी चैंपियनशिप में उन्हें मौका मिला है, जहां वो अपनी घातक गेंदबाजी से सेलेक्टर्स का ध्यान खींचने की कोशिश करेंगे. खलील अहमद का प्रदर्शन घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय लेवल में काफी अच्छा रहा है. हालांकि इंग्लैंड में उनके पास गेंदबाजी करने का ज्यादा अनुभव नहीं है.

यॉर्कशर और एसेक्स के बीच रविवार 29 जून से शुरू हुए मैच में खलील की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम के बल्लेबाजों ने तो अभी तक काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और विरोधी टीम के ऊपर दबाव बनाया हुआ है. ऐसे में खलील की बॉलिंग का कमाल देखने के लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना होगा. मगर जब वो गेंदबाजी के लिए उतरेंगे तो उनका सामना पाकिस्तान के दमदार बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक से हो सकता है. अब्दुल्लाह शफीक ने पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में दमदार बल्लेबाजी की है. अब इन दोनों खिलाड़ियों के बीच ये टक्कर देखने के लिए फैंस बेताब होंगे.

खलील अहमद के आंकड़े

खलील अहमद के आंकड़ों की बात की जाए तो उन्होंने टीम इंडिया की ओर से अभी तक अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू नहीं किया है लेकिन वनडे में उन्होंने 11 मैच में 15 विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 20 फर्स्ट क्लास मैच में 27.67 के औसत से 56 विकेट हासिल किए हैं जबकि 63 लिस्ट ए मुकाबलों में उनके नाम 27.92 के औसत से 92 विकेट हैं.

Leave a Comment