बेटे के साथ गोविंदा
एक्टिंग, डांस और कॉमेडी…इस तिकड़ी के संगम का नाम है गोविंदा. ‘हीरो नंबर 1’ गोविंदा ने देश-दुनिया का अपने टैलेंट से सालों तक मनोरंजन किया. चाहे वो लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. लेकिन, उनका स्टारडम कम नहीं हुआ है. उन्हें लाखों करोड़ों लोगों ने अपना चहेता सुपरस्टार बताया है, लेकिन उनके बेटे यशवर्धन आहूजा को पिता नहीं, बल्कि ऋतिक रोशन जैसे सुपरस्टार पसंद हैं.
गोविंदा और ऋतिक रोशन में एक बात कॉमन है ‘डांस’. दोनों का डांस अव्वल दर्जे का है. अपने समय में गोविंदा इस चीज के लिए खूब चर्चा में रहे. वहीं जब ऋतिक ने डेब्यू किया तो उन्होंने भी डांस से हर किसी को दीवाना बना लिया. उनके फैंस तो गोविंदा के बेटे यशवर्धन भी बन गए थे. यश की ऋतिक के प्रति दीवानगी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि एक बार अपने बर्थडे पर यश ऋतिक का इंतजार करते रह गए थे. ऋतिक रात को एक बजे तक पहुंचे थे, तब तक यशवर्धन ने अपना बर्थडे केक नहीं काटा था.
गोविंदा के बेटे के फेवरेट एक्टर हैं ऋतिक
गोविंदा ने अपनी शानदार एक्टिंग से हर दिल पर राज किया. लेकिन, उनके बेटे का दिल जीता था ऋतिक रोशन ने. अपनी पहली ही फिल्म से ऋतिक को ब्लॉकबस्टर सफलता मिल गई थी और यशवर्धन भी तब ऋतिक के फैन हो गए थे. एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने बताया था, ”यश का फेवरेट एक्टर है ऋतिक रोशन.”
बर्थडे पर रात के 1 बजे तक किया था इंतजार
सुनीता ने आगे कहा था, ”जब ऋतिक की ‘कहो ना प्यार है’ आई थी तब यश छोटा था. उसने वो ही कपड़े पहन रखे थे जाली वाले जो ऋतिक ने पहने थे फिल्म में और उसने स्कूल में परफॉर्म किया था और उसे अवॉर्ड मिला. फिर मैंने ऋतिक से कहा जब वो मिशन कश्मीर की शूटिंग कर रहा था. यश ने केक नहीं काटा वो तीन साल का था. मैंने ऋतिक को कहा था कि रात के एक बज गए थे. उसने कहा जब तक ऋतिक अंकल नहीं आएंगे मैं केक नहीं काटूंगा. तो गोविंदा ने फोन करके ऋतिक को बुलाया और कहा कि मेरा बेटा केक नहीं काट रहा है. जब तक वो और प्रीति जिंटा नहीं आए उसने केक नहीं काटा.” बता दें कि मिशन कश्मीर (2000) में ऋतिक और प्रीति ने साथ में काम किया था.